पाठ का अर्थ

पाठ 6: पार नज़र के 

पाठ का अर्थ

इस पाठ में मंगल गृह पर जीवन की खोज के बारे में बताया गया है इस कहानी में  छोटू उसके पापा के माध्यम से खोज करने वाले के रहन सहन ,उसकी वेशभूषा , अंतरिक्ष यान का व्योरा की किस तरह उसे अंतरिक्ष में भेजा जाता है किन संकेतो का प्रयोग किया जाता है,किन बातों का उस समय ध्यान रखा जाता है ,सूरज में परिवर्तन होने से क्या क्या बदलता है यह सब बताया गया है ,आधुनिक युग में कंप्यूटर  का क्या महत्त्व है किस तरह इसने वैज्ञानिक तकनीक से मनुष्य का जीवन सरल बना दिया है कंसॉल रूम में जिस यन्त्र से अंतरिक्ष यान को कण्ट्रोल करते है वह बताया गया है एक छोटी सि गलती से क्या नुक्सान हो सकता है उसकी और भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

पाठ का सार

यह कहानी मंगल गृह की है मंगलवासी जो सतह के नीचे रहते थे इसमें छोटू अपने पापा के काम की जगह यानि सुरंग में जहां आम लोगो को मनाही थी वह सिक्योरिटी पास लेकर चला गया, सुरंग का रास्ता ऊपर की ओर जाता था  जब छोटू आगे बड़ा नियंत्रण यंत्रो द्वारा पकड़ा गया सिपाही को फोटो खींचकर जब मिली तब उन्होंने सुरक्षित छोटू को घर छोड़ दिय।  छोटू के पापा ने उसे बताया की हम लोग सतह के ऊपर रहते है नीचे जाने के लिए स्पेस  सूट होता है जिससे ऑक्सीजन मिलता है ख़ास किस्म के जूतों द्वारा हे चल फिर सकते है। पहले सभी लोग नीचे रहते थे परन्तु सूरज में परिवर्तन के कारण सभी जीव पशु पक्षी मरने लगे केवल पूर्वजो के तकनिकी ज्ञान से हे वह घर बना पाना संभव हुआ धरती के ऊपर के यत्रों द्वारा हे सूरज की गर्मी मिलती है इसलिए वे इसका धयान  रखते है।

दूसरे दिन जब छोटू के पापा काम पे गए पता चला की अंतरिक्ष यान मांगले ग्रह की तरफ बढ़ रहा है जिसमे से एक हाथ बाहेर दिखाए दे रहा है मीटिंग बुलाए गयी उसमे बताया गया की दो यान बड़ रहे है सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए नंबर दो के वैज्ञानिक बोले अगर एक यान को नष्ट किया गया तो वहां के लोगो को ग्रह पे जीवन का पता चल जायेगा  नंबर तीन जो सामाजिक व्यवस्था देखते थे  बोले अगर उन्हें पता चलता है तो ओर यंत्र भेजे जाये संभव है।

उस दिन पापा छोटू को कण्ट्रोल रूम लेकर आये जहां कंसोल जिसपे के बटन थे उसे दिखाया छोटू ने कंसोल पे बने लाल बटन को दबा दिया जिससे यांत्रिक हाथ की गतिविधि रुक गयी पापा ने छोटू को चांटा मारा ओर बटन को वैसे ही कर दिया धरती पर नासा ने घोषणा की मंगल की धरती पर अंतरिक्ष यान का हाथ खराब होगया है कुछ दिनों बाद पेपर में छपा की कण्ट्रोल रूम द्वारा उसे ठीक कर दिया गया है परन्तु मंगल गृह पर जीवन की खोज आज भी एक रहस्य ही है।

कठिन शब्द अर्थ

नज़र दौड़ाना - देखना

खैरियत - सुरक्षा

लाजिमी - ज़रूरी

अक्षम - असमर्थ

मंशा - जिज्ञासा

वक्तव्य - भाषण

बरबस - अचानक

उत्सुक ततपर

Related Chapter Name